ज्वेलरी शॉप की दुकान में चोरी करने का प्रयास हुआ असफल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जलालपुर थाना के अंतर्गत पराऊगंज चौकी से 100 मीटर दूरी पर ज्वेलरी शॉप की दुकान है जिसमे बीते रात को चोरी करने का प्रयास असफल रहा लेकिन दुकान पर लगा बल्ब और कैमरा निकालने में चोर सफल हो गया स्थानीय निवासियों का कहना है कि चोर कोई और बाहर का नही बल्कि पराऊगंज बाजार का निवाशी सौरभ सरोज उर्फ गोलू ही है जो कि काफी मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है जिसका इस घटना को लेकर बैंक में लगा cctv कैमरे में चेहरा बिल्कुल साफ नजर आरहा है अब देखना ये होगा कि पुलिस प्रशासन का इस घटना पर क्या प्रतिक्रिया होगी।

रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला जौनपुर