उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।नगर पंचायत खेतासराय कार्यालय पर शुक्रवार को पी.एम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि अंतर्गत डिजिटल ट्रांजेक्शन हेतु ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी खेतासराय अमित कुमार की अध्यक्षता में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा प्रबन्धक अहमद फराज ने पथ विक्रेताओ को पीएम स्वनिधि के तहत लिए गए ऋण के भुगतान को ऑनलाइन करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन समय से करने पर 1200 तक कैशबैक भी मिलेगा। इसी क्रम में यूनियन बैंक के रत्नाकर ने भी स्ट्रीट वेंडरों के समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रमोद यादव, उमाशंकर यादव, सोमनाथ पाल, अमरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, बृजनाथ यादव, जावेद, दिनेश, रमेशचंद्र, संतोष, श्याम सोनी, पूनम देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.