भाजपा सरकार के आदेशानुसार सरकारी अस्पताल में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया 

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

बदलापुर जौनपुर।भाजपा सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष सरकारी चिकित्सालयों पर चिकित्सा शिविर आयोजित कर निःशुल्क चिकित्सा पद्धति द्वारा लोगों का इलाज करने हेतु लगातार लगवाने का कार्य किया जा रहा है और प्रत्येक शिविर में विभिन्न रोगों के चिकित्सकों को तैनात किया जाता है जिससे लोगों का बेहतर इलाज किया जा सके, उपरोक्त कार्यक्रम के माध्यम से पिछड़ा, गरीब और तबके के लोगों को अपना इलाज करवाने में सफलता प्राप्त होगी, वहीं ग्रामसभा जमऊ पट्टी के सरकारी अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार तिवारी द्वारा शिविर का फीता काटकर उद्धघाटन किया गया जिसमें सुनील कुमार तिवारी के साथ भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बदलापुर शिवम पाण्डेय,डॉ०दिनेश कुमार सिंह, पंकज मिश्रा, प्रशान्त तिवारी रिंकू, अभिषेक पाण्डेय, दिनेश शुक्ला, अखिलेश सरोज,प्रेमचंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे सुनील तिवारी द्वारा शिविर में उपस्थित मरीजों एवं चिकित्सकों को मुलाकात कर कुशल क्षेम पूंछा गया एवं लोगों को बेहतर इलाज प्रदान करने की बात कही गई।

National editor Abhishek Shukla