उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। विशेष क्षेत्र प्राधिकरण चित्रकूट में कार्यरत एकाउंटेंट दीप रिछारिया की सुपुत्री सुरभि रिछारिया ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमएससी जूलॉजी की चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है यह हमारे जिले के गौरव की बात है सुरभि सीएमपी डिग्री कॉलेज में एमएससी जूलॉजी के तहत पर्यावरण विज्ञान में विशेष रुप से पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करके जनपद चित्रकूट का ही नहीं पूरे बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है, सुरभि आगे चल के वैज्ञानिक बनना चाहती है, वह शुरू से ही पढ़ने में कुशाग्र बुद्धि की रही है अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता को श्रेष्ठ गुरु मान रही हैं और गुरुजनों का मार्गदर्शन उसे इस मुकाम पर पहुंचाने में वरदान साबित हुआ है।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.