पदोन्नति पाए एनसीसी कैडेटों को अनुशासन का पालन करने की दिलाई गई शपथ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज से आए सैन्य अधिकारियों ने उत्कृष्ट कैडेट्स को फित्ती और स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की है.चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में जूनियर और सीनियर डिवीजन एनसीसी का संचालन किया जा रहा है जिसमें सैन्य अभ्यास की ट्रेनिंग देने आए सीएचएम मजरूल खान और हवलदार मंटू कुमार ने एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला की उपस्थिति में रैंक पहनाकर प्रोन्नति दी है प्रोन्नति पाने वाले कैडेट्स में ओमकेस प्रजापति ,कौशल सोनी सत्येंद्र विश्वकर्मा को सार्जेंट की रैंक प्रदान की गई है जबकि अनूप सिंह पुष्पेंद्र कुमार आदित्य यादव अखिल कुमार सोनी शिवम द्विवेदी को कार्पोरल और दिलीप कुमार विजय भान अमन द्विवेदी रमाकांत अमित जयसवाल को लांस कारपोरल की रैंक से नवाजा गया है, सीनियर डिविजन एनसीसी के कैडेट्स को भी बहुत जल्द रैंक आवंटित की जाएगी ,चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यालय से शुक्रवार और शनिवार को एनसीसी परेड कराने के लिए परेड इंस्ट्रक्टर के रूप में दो सैन अधिकारी आए हुए हैं इस दौरान 13 कैडेटों को प्रमोशन मिला है प्रमोशन पाने वाले कैडेट्स को कहा गया है कि वे सभी नियमों का पालन करेंगे और नियमों और आदेशों का शख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे प्रमोशन पाने वाले कैडेट्स को प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने बधाई देते हुए एकता और अनुशासन का पाठ पढ़ते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने की सलाह दी है ,चीफ ऑफिसर ने बताया कि एनसीसी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा 7 फरवरी को कालेज परिसर में संपन्न की जाएगी जिसमें सभी पात्र कैडेट्स की उपस्थिति अनिवार्य है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट