बसपाईयों ने सादगी के साथ मनाया पार्टी सुप्रीमों मायावती का 65वां जन्मदिन, मरीजों को फल और गरीबों को बांटे कम्बल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। बसपा हाईकमान द्वारा इस वर्ष पार्टी सुप्रीमों एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बडी ही सादगी के साथ आत्मसंयम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता कौशलेंद्र कुमार,रामलखन निषाद,बलवीर पास,जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा आदि दर्जनों बसपाईयों ने जिला चिकित्सालय पहंुचकर भर्ती मरीजों को फल और गरीब-असहायों को कम्बल वितरित किया।इसके बाद पुरानी कोतवाली परिसर में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।जिसमें बसपाइयों ने 2022 में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन हमेशा सुर्खियों में रहा करता है। लेकिन इस वर्ष पार्टी द्वारा पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन पर न काई केक और न ही कोई भव्य आयोजन करने का निर्देश दिया है।पार्टी के इस निर्देश से कार्यकर्ताओं में खासी मायूसी नजर आ रहीं है। जन्मदिन को आत्मसंयम दिवस के रूप मेे मनाने के निर्देश के क्रम पर जिले के पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल के नेतृत्व में वरिष्ठ बसपा नेता कौशलेंद्र कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन निषाद,बलवीर पाल,दीपक पटेल आदि दर्जनों वरिष्ठ बसपा नेताओं द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में ठंड से ठिठूर रहे गरीबों को कम्बल बांटे गये।इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कोतवाली परिसर में जनसभा का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि रहे चित्रकूटधाम मंडल बांदा के सेक्टर प्रभारी लल्लू निषाद ने कहा कि बसपा ही देश मे समता मूलक समाज की स्थापना कर सकती है।कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए यूपी में फिर से बसपा मुखिया सुश्री मायावती के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लेना होगा।वहीं विशिष्ट अतिथि रहे पूर्व विधायक चंद्रभान सिंह पटेल ने कहा कि आज पूरे जिले में बसपा सुप्रीमोें एवं सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन बडी ही सादगी के साथ आत्म संयम दिवस के रूप मेें मनाया जा रहा है।पार्टी के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं द्वारा अस्पताल पहंुचकर भर्ती मरीजों को फल वितरित किया गया।इसके अलावा चिकित्सालय परिसर मेें ठंड से ठिठुरते मिले गरीबों को कम्बल वितरित किया गया। उन्होने कहा कि बसपा मुखिया मायावती के शासन काल की कानून व्यवस्था लोग आज भी लोगों के जेहन में है। उन्होने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा पाने मेे नाकाम रहीं है। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और यूपी में बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने की।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने बसपा की सदस्यता ली।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट