उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित शाखा रिट सेल/सोशल मीडिया सेल/सीसीटीएनएस/एलआईयू/महिला सेल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा रिट सेल में निरीक्षण फाइल/निरीक्षण रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें निर्देशित किया गया कि आकस्मिक निरीक्षण किसी भी अधिकारी द्वारा किया जाये तो टिप्पणी हस्तलिखित अंकित की जाये।शाखा में अनावश्यक व कंडम सामान को डिस्पोज किया जाये। निरीक्षण में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में कार्यवाही की जाये। प्रत्येक कार्यालय में कुर्सी व टेबल में भिन्नता न पायी जाये सभी एक समान हों।
सोशल मीडिया सेल का निरीक्षण कर साफ-सफाई व अनावश्यक कंडम सामान के निष्प्रोज्य हेतु निर्देशित किया गया। विगत में हुये निरीक्षणों की अनुपालन आख्या का उल्लेख निरीक्षण रजिस्टर में किया जाये व सोशल मीडिया सेल में उपलब्ध उपकरणों व सामान का जीपी लिस्ट में इन्द्राज किया जाये।
सीसीटीएनएस कार्याल में निरीक्षण के दौरान आनलाइन प्राप्त हो रहे चरित्र अनुरोध/पीएम रिपोर्ट के डिफाल्टर होने की स्थिति का कारण पूंछा गया। पिछले एक माह में प्राप्त हुये चरित्र अनुरोध सत्यापन की विवरण आनलाइन देखा गया। जिन थानों पर आनलाइन सत्यापन डिफाल्टर हैं उन थानों से लम्बित डिफाल्टर होने की स्थिति में लम्बित का कारण पूंछने हेतु निर्देशित किया गया। थानों पर उपलब्ध जनरेटर व कम्प्यूटर जो अक्रियाशील हैं को सही कराने हेतु निर्देशित किया गया व थानों पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर की जिम्मेदारी तय करने हेतु निर्देशित किया गया।
अभिसूचना इकाई(एलआईयू) में निरीक्षण के दौरान प्रभारी एलआईयू से एलआईयू शाखा में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या व नियतन का विवरण पूंछा गया। जो स्टाफ कार्यालय में उपस्थित नहीं था उनकी जानकारी ली गयी। एलआईयू प्रभारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन/अवैध गतिविधियों के सम्बन्ध में पहले से सूचना संकलित कर उपलब्ध कराया जाये। चुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों की सूचना संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया। बीट सूचना रजिस्टर मेन्टेन कर अद्यवाधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। जीपी लिस्ट का अवलोकन किया गया।
महिला सेल में निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पडेस्क में कर्मियों द्वारा की जा रही ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि थानों पर स्थापित महिला हेल्पडेस्क में जो महिलायें अपनी शिकायते दर्ज कराती हैं उनसे बात कर जानकारी करें की उनकी समस्या का निस्तारण हुआ है अथवा नहीं। महिला हेल्पडेस्क में रजिस्टर में गोश्वारा बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा रजिस्टर में यह भी अंकित किया जाये कि महिला शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र किस दिनांक को दिया गया व निस्तारण की तिथि को भी अंकित किया जाये। महिला अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर निर्देशित किया गया कि थानावार महिला अपराधों का गोश्वारा बनायें व गोश्वारा में पिछले 03 वर्षों का आकंडा अवश्य अंकित किया जाये।
एसपी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि शाखाओं में उपलब्ध कराये गये उपकरणों की जी0पी0 लिस्ट में इन्द्राज कराना सुनिश्चित करें व कार्यालय/शाखाओं में कुर्सी व टेबल एक समान उपलब्ध करायें। कार्यालय में तम्बाकू/गुटखा खाने वालों को चिन्हित कर अवगत करायें।
इस दौरान प्रभारी मीडिया सेल के. के. मिश्रा, स्टेनो कमलेश कुमार राय, वाचक शिवबदन सिंह, पीआरओ दिनेश सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.