दैनिक कर्म भूमि( उत्तर प्रदेश)— निगोही-शाहजहाँपुर मार्ग पर मिश्रीपुर गांव के पास हुआ हादसा
शाहजहाँपुर(निगोही)। रविवार सुबह घने कोहरे के बीच सड़क हादसा हो गया। कैश वैन की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनो व्यक्ति घायल हो गया। हालात गंभीर होने के कारण दोनो को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया।
पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम मरेना निवासी 20 वर्षीय अजय पुत्र सूरजपाल अपने साथी गंगेश(30) निवासी मोहल्ला हाथीथान थाना बिलसंडा के साथ शाहजहाँपुर जा रहे थे। दोनो राजमिस्त्री का काम करते हैं। निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रीपुर के पास सामने से आ रही कैश वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अजय और गंगेश बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों ने कैश वैन को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निगोही सीएचसी पर भर्ती कराया जहां हालात गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ब्यूरो
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.