उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आज टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर परिक्रमा मार्ग में अंडरग्राउंड विद्युत केबल, डिजिटल रामायण गैलरी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह को निर्देश दिए की अंडर ग्राउंड केबल का काम तेजी से कराया जाए तथा गुणवत्ता ठीक नहीं है इसे ठीक कराएं। परिक्रमा मार्ग के अतिक्रमण तथा टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर के बगल में अवैध कब्जा निर्माण को तत्काल हटाए जाने के निर्देश उपजिलाधिकारी कर्वी को दिए। टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर के निरीक्षण के दौरान शौचालयों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राजकीय निर्माण निगम कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता युक्त कार्य कराएं। पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग में जो कुछ जगह है कवर टीन शेड नहीं लगाए गए उनको तत्काल लगवा दिया जाए टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर के सामने कामतानाथ जी की तरफ आरती स्थल का निर्माण कराकर भगवान कामतानाथ जी की आरती की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो भी यहां के विकास कार्य में छोटी-छोटी कमियां है उन्हें तत्काल पूर्ण करा दिया जाए जिस तरह से डिजिटल रामायण गैलरी यहां पर बनाई गई है उसी प्रकार से डिजिटल रामायण राम घाट पर भी दिखाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने फैसिलिटी सेंटर में डिजिटल रामायण का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, तहसीलदार कर्वी संजय अग्रहरी, अधिशासी अभियंता विद्युत हाकिम सिंह, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.