मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर भरत मंदिर के महंत ने भरतकूप थाना प्रभारी को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। भरतकूप में मकर संक्रांति के दौरान लगने वाले मेले को सकुशल संपन्न होने पर महंत लवकुशदास ने थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय व धनंजय रॉय को श्रीराम चरितमानस की पुस्तक देकर सम्मानित किया आपको बतादें कि चित्रकूट जिला के भरतकूप तीर्थ स्थल में मकर संक्रांति के दिन से पांच दिवसीय मेला लगता है जहां दूरदराज से लाखों की संख्या में लोग आते हैं वही मेला में भारी पुलिस बल भी तैनात की जाती है जिससे कोई आपराधिक घटनाएं न हो भरतकूप थाना प्रभारी संजय कुमार उपाध्याय व वरि0 उ0 नि0 धनन्जय रॉय ने अपने हमराही दीपक श्रीवास्तव, इकबाल,उपेंद्र यादव,चालक शफीक अहमद के साथ लगातार मेला परिसर में भ्रमण करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराया। मौके पर ग्राम प्रधान भारतपुर कल्लू सिंह पटेल, भरत मंदिर के पुजारी सन्तराम, अशोक पांडे व तेजा यादव उपस्थित रहे।आपको बता दें कि पुराणों के अनुसार मानना है कि भगवान श्री राम का राज्य अभिषेक करने के लिए छोटे भाई भरत जी सभी तीर्थों का जल लेकर वनवास काल में प्रभु राम को मनाने चित्रकूट आए थे उसी समय का जल इसी कूप में डाला गया था जिससे माना जाता है कि चारों धाम का जल भरतकूप में ही लोगों को आसानी से मिल जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भरत मंदिर में बने कूप में स्नान करने से लोग चारों धाम के स्नान के बराबर पुण्य की प्राप्ति करते हैं वही मकर संक्रांति के दिन दूर दराज से लोग आकर भरतकूप में स्नान कर अपने आप को धन्य महसूस करते हैं।लेकिन भरतकूप में लगने वाला मकर संक्रांति के दिन से पांच दिवसीय मेला लोगों को एक अलग सा ही उत्साह महसूस कराता है इस मेले में नंन्हे मुन्हे बच्चो के साथ लोग भरतकूप पहुच कर भरतकूप मन्दिर में बने प्राचीन कूप में स्नान कर जल ग्रहण करते है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट