गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले का एलर्ट, खालिस्तानी आतंकियों के लगे पोस्टर, 26 जनवरी को बगैर ID घर से न निकलने की सलाह*

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर तमाम दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस ने दिल्ली में कई स्थानों पर खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं. इस बार के पोस्टर में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स, खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की तस्वीरें भी हैं.

पुलिस ने कहा है कि इन आतंकियों की जानकारी देने वालों का नाम और उससे सम्बंधित जानकारियों को गुप्त रखा जाएगा. ये बात भी इस पोस्टर के मार्फ़त बताई गई है. दिल्ली पुलिस के तमाम PCR वैन में भी इस पोस्टर को लगाकर प्रचार किया जा रहा है. जिससे लोग सतर्क हो सकें. दिल्ली के एसीपी सिद्धांत जैन ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर खास तैयारी की गई है. जगह-जगह आतंकवादियों के पोस्ट चस्पा किए गए हैं. ताकि आम लोग भी उनको पहचान सकें. ये वो आतंकी हैं, जिनसे देश को खतरा है. इसके साथ ही मार्केट स्टाफ व दूसरे लोगो के साथ मीटिंग की गई है. कोई भी संदिग्ध वस्तु मिले भले वो छोटी सी छोटी ही क्यों न हो तुरन्त पुलिस को सूचना देने कहा गया है.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी को हर किसी का आईडी कार्ड जांच करने की योजना पुलिस ने बनाई है. इसके तहत घर से बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को अपने साथ आईडी कार्ड रखना जरूरी होगा. क्योंकि पुलिस कहीं पर भी रोककर आईडी कार्ड की जांच व पूछताछ कर सकती है|

संपादक अभिषेक शुक्ला