*9 महीने बाद खुले विघालय छात्र छात्राओं के चेहरे पर लौटी रौनक*

राष्ट्रीय( दैनिक कर्म भूमि) सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेतकोलु में कोरोना में नो माह तक बंद रहे स्कुलों को खोला जानें से छाई खुशी की लहर देश में चली कोराना महामारी के बाद सोमवार को लगभग 9 महिने से बदं विघालय राज्य सरकार की गाइडलाइंस के साथ खुले दिशानिर्देश अनुसार 9-12 वी के छात्र विधालय पहुंचे विधालय में राज्य सरकार की गाइडलाइंस की पालना की गई सभी बच्चों के मास्क लगाकर विधालय पहुंचे।अध्यापक मुकेश मीणा ने बताया कि स्कूल में सेनेटाइजर व मास्क का ध्यान रखा जा रहा है बच्चों को दो गज की दूरी पर बिठाया गया है।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद