‼️ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फरियादियों की काउंसलिंग कराई गई

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव केपुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी जी के निर्देशन में जनवरी 2021 को इंद्रपाल सिंह महिला थाना प्रभारी निरीक्षक उन्नाव द्वारा महिला थाना उन्नाव में आने वाले फरियादियों का काउंसलिंग कराई गई जिसमें पति पत्नी के 4 जोड़ों को साथ रहने के लिए विदाई कराई गई जिनके नाम निम्न प्रकार है पति श्याम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय शिव गोपाल निवासी सफीपुर नंबर दो पति मूलचंद पत्नी सिया दुलारी निवासी करीमाबाद थाना माखी उन्नाव नंबर 3 प्रदीप सन ऑफ सन ऑफ राम नरेश पत्नी आरती निवासी औरास नंबर 4 पति विनोद पाल पत्नी माया निवासी असोहा उन्नाव को सकुशल विदाई कराई गई‼️

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत