* उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)अमेठी*- *स्पेशल जज पीके जयंत की अदालत में वर्तिका सिंह ने दाखिल किया था परिवाद,पहले वाले में क्षेत्राधिकार के बिंदु पर एवं नये वाले की सुनवाई मे चल रहा है मामला।
*क्षेत्राधिकार के सम्बन्ध मे नही हो सका था कोई निर्णय ।आज होनी है सुनवाई ।
*केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के नाम पर केंद्रीय मंत्री व सांसद की जानकारी में 25 लाख रूपये की डिमांड व धोखाधड़ी का आरोप तथा मानहानि का दायर हुआ था मुकदमा।
*भ्रष्टाचार विरोधी सरकार को बदनाम करने वाले लोगो के खिलाफ निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग को लेकर वर्तिका ने ली कोर्ट की ली है शरण।।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.