उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढंढवारा कला गांव में मंगलवार की देर शाम दो वर्गों के बीच लाठी-डंडे से जमकर हुए संघर्ष में 7 लोग घायल हो गए। जबकि इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए दोनों वर्गों के कुल 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले से संबंधित सभी लोग युवा हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में मुकदमा भी पंजीकृत किया है। संघर्ष के चलते गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार ढंढवारा कला गांव में सोमवार की शाम एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर डाक्टर आसिफ के घर के गुजर रहा था। इस दौरान वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। इस पर मारपीट हो गई। इसकी जानकारी होने पर बाइक सवार युवक के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष से सोहन राजभर (28 वर्ष), रमेश राजभर (28 वर्ष), विकास राजभर (26 वर्ष), रमेश कुमार (28 वर्ष), प्रवेश (25 वर्ष) और दूसरे पक्ष से शाहनवाज (33 वर्ष) व तनवीर (20 वर्ष) घायल हो गए। घटना को लेकर गांव का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। इस संबंध में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी ने बताया पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.