दैनिक कर्म भूमि (उत्तर प्रदेश) – शाहजहांपुर के थाना सिंधौली पुलिस और बदमाशों के बीच रात्रि में मुठभेड़ हो गई। जिसने पुलिस टीम बाल बाल बच गई। इसमें पुलिस ने थाना के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इना मी रमजान अली उर्फ रमजानी को गिरफ्तार कर लिया। देर रात थाना प्रभारी रोहित कुमार ने एसओजी की सूचना पर मूवमेंट चिनौर गांव के बाईपास बाले रास्ते पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लाइसेंसी बंदूक 29 कारतूस सहित एक खोखा कारतूस दो मोबाइल फोन एकमारुति कार बरामद की गई।
V/o1 आरोपी से पूछताछ में पता चला कि जो लाइसेंसी बंदूक है वह हमारे मित्र रवि की है जो खजुरिया गांव जनपद लखीमपुर के रहने वाले हैं। 11 जनवरी को हुए विवाद में लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की नियत से हमींने फायर किया था। और इस हिस्ट्रीशीटर पर गुंडा एक्ट व लूटपाट जैसे 24 मुकदमे दर्ज हैं।
V/o 2 पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि यह आरोपी लूट कांड जैसी घटनाओं से वांछित चल रहा था। जिस पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था जिसे सिंधौली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान रात्रि 9:00 बजे गिरफ्तार किया है और पुलिस पर फायर भी किया जो कि पुलिस टीम बाल बाल बची आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.