रायबरेली: पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, हत्यारोपी को भेजा जेल।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली: जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र से 27 दिसंबर को लापता व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके कब्जे से मृतक का आधार कार्ड, उसकी बाइक की चाभी और मोबाइल फोन समेत नकदी भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित किरण हाल में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे मचल का रहने वाला जोगेंद्र कुमार 23 दिसंबर को शटरिंग कार्य के लिए गया था और वापस घर नहीं पहुंचा। जिसकी शिकायत उसके भाई रोहन लाल ने भदोखर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में जोगेंद्र के साथी धर्मेश यादव को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।

पूछताछ में धर्मेश यादव ने बताया कि वह जोगेंद्र के साथ शटरिंग का काम करता था। कुछ दिन पहले उसने जोगेंद्र से ₹75000 मैं जोगेंद्र से शटरिंग का का सामान खरीदा था। जिसमें उसने ₹20000 भुगतान किए थे बाकी पैसा बाद में देने की बात कही थी। 23 दिसंबर को उसने मां के जेवरात बेचकर पैसे भुगतान करने के बहाने जोगेन्द्र को अपने गांव बुलाया और सुनियोजित ढंग से शारदा नहर पुल पर ले जाकर डंडे से मार कर उसकी हत्या कर दी।

एडिशनल एसपी ने बताया कि अभी मृतक का शव बरामद नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेश यादव पूरे जुगराज मजरे कचौंदा मोहिउद्दीनपुर थाना भदोखर का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

संवाददाता- श्रवण कुमार रायबरेली