कामदगिरि पर्वत की तरफ जो अतिक्रमण है उसको शत- प्रतिशत हटाया जाए:- डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में परिक्रमा पथ से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी करबी को निर्देश दिए कि जिन मकानों का निर्धारण किया गया है इनके प्रपत्र सही है उनका एसेसमेंट करा लें जो अवैध कब्जे किए हैं उनको पुनः एक सप्ताह का नोटिस देकर लाल निशान लगाएं कि तत्काल वह अपना अतिक्रमण हटाले नहीं तो उनका फोर्स के साथ अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव को निर्देश दिए कि पर्याप्त पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाए जो कामदगिरि पर्वत की तरफ अतिक्रमण किए हैं वह शत-प्रतिशत हट जाए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि वन विभाग की अतिक्रमण की सूची बनाकर राजस्व विभाग से मिलान कराते हुए राजस्व विभाग,वन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण, नगरपालिका की टीम लगकर तत्काल परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण हटाकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट