जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार करबी में किया गया।

जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भूमि संबंधी मामले संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए हैं उनको राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। तहसील दिवस के दौरान अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी के उपस्थित न होने पर जवाब तलब किए जाने के निर्देश दिए।उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि 21 जनवरी 2021 को जो विकासखंड मऊ में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा सभी संबंधित अधिकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव को निर्देश दिए कि गौशाला का संचालन सही तरीके से कराया जाए कहीं पर चारा, भूसा, पानी व ठंड के बचाव को लेकर कोई कमी नहीं रहना चाहिए प्रत्येक गौशाला पर पैरावेट व विभागीय कर्मचारियों को लगाया जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जो नोडल अधिकारियों द्वारा गौशाला का निरीक्षण किया गया है और उसमें जो कमियां पाई गई है उनका तत्काल समाधान करा कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों को गांव में गौशाला संचालन, मनरेगा के कार्य, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण आदि बिंदुओं के निरीक्षण के लिए दिया गया है वह आज ही निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, तहसीलदार करबी संजय अग्रहरी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट