मेघवाल समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान स्थापना दिवस समारोह आयोजित

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के 21वे स्थापना दिवस को मेघवाल सामुदायिक भवन में सम्मान समारोह करके मनाया गया! परिषद के तहसील अध्यक्ष जमनालाल मेघवाल ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने सम्बोधित किया!अध्यक्षता प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल द्वारा की गई!विशिष्ठ अतिथि के रूप में संरक्षक मदनलाल मेघवाल व साईकेट्री नर्स राजेन्द्र मेघवाल ने भाग लिया!शुभारम्भ बाबा साहेब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया!मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने कहा कि समाज मे व्याप्त कुरीतियों मृत्यु भोज नशे की प्रवर्ति,दहेज आदि को धीरे धीरे जड़ से समाप्त करना है! बालको को उच्च शिक्षा प्राप्त करके समाज का नाम रोशन करने पर जोर दिया गया! प्रदेश कोषाध्यक्ष अरविंद मेघवाल परिषद द्वारा पिछले 20 वर्षों में किये कार्यो की जानकारी दी गई!

शिक्षा से ही समाज का विकास कर सकते है।इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले रीना मेघवाल किरण बाला कृष्णमुरारीकमलकिशोर और नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी सुरेंद्र मेघवाल व्याख्यता अमर लाल मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र लेब टेक्निशियन मेघराज मेघवाल व रामबिलास मेघवाल कम्पाउंडर कनिष्ठ सहायक देवेश मेघवाल सहित का माला प्रतीक चिन्ह देकर भव्य सम्मान किया गया तथा समाज सेवा का लंबे समय से कार्य करने वाले पदधिकारीयो का भी सम्मान किया गया!अतिथियों का स्वागत महामन्त्री तोलाराम मेघवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमनालाल मेघवाल उपाध्यक्ष रघुनाथ मेघवाल प्रवक्ता रिंकू मेघवाल सुरक्षा प्रभारी विनोद मेघवाल कार्यालय प्रभारी देवेश मेघवाल छात्र प्रभारी रामबिलास भंवरलाल मेघवाल जगदीश सहित द्वारा किया गया!आभार महामन्त्री तोलाराम मेघवाल ने व्यक्त किया!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद