उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ: जनवरी की शुरुआत में पशुपालन फर्जीवाड़े में फरार चल रहे निलंबित डीआईजी अरविंद सेन पर संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. लेकिन अभी तक न तो उन्हें पकड़ा जा सका है, न ही उन्होंने समर्पण किया है. हजरतगंज पुलिस टीम ने लखनऊ के विराटखंड स्थित अरविंद के घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया था. अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद पुलिस जल्द ही कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी. माना जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार तक तारीखों का फैसला हो जाएगा.
बता दें, डीआईजी अरविंद सेन पर पशुपालन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है.
*संपत्तियां भी होंगी कुर्क,*
पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने 24 दिसंबर 2020 को अरविंद सेन को भगोड़ा घोषित कर दिया था. इस कड़ी में पुलिस ने गोमतीनगर में उनके फ्लैट के अलावा अयोध्या और अम्बेडकरनगर में एक दर्जन से अधिक चल-अचल सम्पत्तियां चिह्नित कीं. करोड़ों रुपये की इन संपत्तियों के बारे में कई और जानकारियां खंगाली जा रही हैं. कानूनी औपचारिकताएं पूरी होते ही हजरतगंज पुलिस एक साथ इन सम्पत्तियों को कुर्क करेगी. इसकी जांच एसीपी श्वेता श्रीवास्तव कर रही हैं. गौरतलब है कि 13 जून 2020 को इंदौर के कारोबारी मंजीत भाटिया ने हजरतगंज कोतवाली में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
*एसटीएफ तलाश में जुटी,*
इस मामले में जब एसटीएफ ने जांच-पड़ताल शुरू की तो अरविंद सेन का नाम भी सामने आया. एसटीएफ भी अरविंद की तलाश में जुटी हुई है. जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया था कि मामले के विवेचक ने अरविंद सेन पर इनाम बढ़ाने की सिफारिश की थी.
*ये है पूरा मामला,*
बता दें मध्य प्रदेश के व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया से पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर 10 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है. व्यापारी की तहरीर पर हजरतगंज थाने में कथित पत्रकार एके राजीव, आशीष राय, अनिल राय, पशुधन मंत्री के प्रधान निजी सचिव रजनीश दीक्षित, सचिवालय के संविदाकर्मी धीरज, रूपक राय, उमाशंकर तिवारी समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ था. पुलिस जांच के बाद यह बात सामने आई कि इस फर्जीवाड़े में आईपीएस अरविन्द सेन, सिपाही दिलबहार सिंह यादव और अमित मिश्रा की संलिप्तता मिली थी.
जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीएस अरविन्द सेन को भी आरोपी बनाया. तभी से आईपीएस फरार हैं. पुलिस ने पहले उनके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. अब उसे बढाकर दोगुना कर दिया गया है.
रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.