उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में कांग्रेसी नेता की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य कांग्रेसी नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कांग्रेस द्वारा गठित जिला मनरेगा निगरानी समिति के पूर्व जिला सचिव व करंडा के मैनपुर निवासी त्रिभुवन सिंह 50 बुधवार को बाइक से कांग्रेस के भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष श्यामनारायण कुशवाहा 45 के साथ पार्टी की बैठक में शामिल होने को गहमर जा रहे थे। अभी वो खुदरा पथरा नहर की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें त्रिभुवन की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, वहीं श्यामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेजा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं घटना के बाद जिला कांग्रेस में भी शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के कार्यकर्ता तत्काल वहां पहुंच गए। मृतक त्रिभुवन बचपन से ही अपने गहमर के हथौरी निवासी मामा हरिहर सिंह के यहां रहते थे। इधर घटना के बाद चालक कुछ दूरी पर बस छोड़ फरार हो गया।
रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.