पुलिस वर्दी में बदमाशों ने सराफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी से की 30 लाख की लूट,

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) गोरखपुर। पुलिस की वर्दी पहनकर बदमाशों ने बुधवार सुबह सर्राफा कारोबारी के भाई व कर्मचारी से नकदी समेत करीब 30 लाख रुपये की लूट की है। दोनों पीडि़त महराजगंज जिले के निचलौल के निवासी हैं। दोनों लखनऊ से जेवरात की खरीददारी करने जा रहे थे। पुलिस दोनों पीडि़तों से पूछताछ में जुटी है।

पीडि़त दीपक पुत्र राज नारायण सराफा कारोबारी तारकेश्वर वर्मा के भाई हैं। दूसरे पीडि़त रामू वर्मा पुत्र दयाशंकर निचलौल के ही सराफा कारोबारी गौतम वर्मा के यहां काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे दोनों लखनऊ जेवरात की खरीददारी करने के लिए बस निकले। दीपक के पास 11.10 लाख रुपये नकद व करीब पांच लाख रुपये का सोना व रामू के पास 6 लाख रुपये नकद व करीब 8 लाख रुपये का सोना (जेवरात गलाकर तैयार किया गया सोना) था। दोनों एक ही बैग में रुपये व सोना लेकर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे गोरखपुर रोडवेज पहुंचकर दोनों ने बस बदली। वह यहां जनरथ में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे।
*मुख्यालय से टेंपो रिजर्व करके नौसढ़ लेकर गए थे बदमाश,*
रोडवेज के पास में ही दो वर्दीधारी बदमाशों ने बस से रामू व दीपक को उतार लिया। वह उन्हें कार्मल स्कूल की तरफ ले गए। वहां दोनों उन्हें एक टेंपों में बैठाकर नौसढ़ ले गए। रामू व दीपक के मुताबिक वर्दीधारी बदमाश असलहा लगाए हुए थे। बदमाशों ने नौसढ़ पहुंचकर उन्हें मारना पीटना शुरू किया तो वह बचाओ-बचाओ की गुहार लगाकर एक जिम के भीतर घुस गए। उनके मुताबिक बाहर खड़े बदमाशों को पुलिस वाला समझकर जिम संचालक ने उन्हें भगा दिया। बाहर निकलते ही बदमाश उनका बैग छीनकर बोलेरो से भाग निकले। बाद में घटना की सूचना पाकर गीडा पुलिस व एसपी नार्थ मनोज अवस्थी, एएसपी राहुल भाटी, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को पूछताछ के लिए वह एसएसपी आवास भी ले गए। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद व्यापारी गौतम वर्मा व तारकेश्वर वर्मा भी गोरखपुर पहुंच गए हैं। वह दोनों कर्मचारियों से घटना की जानकारी ले रहा है। पीडि़तों से राजघाट थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने बिठाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज अवस्‍थी का कहना है कि उन्हें कैंट थाना क्षेत्र से अलग गाड़ी से ले जाया गया है। दोनों के बयान अलग-अलग आ रहे हैं। उनके मुताबिक नौसढ़ के पास उनसे लूट हुई है। जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम, थाने की टीम को भी लगाया गया है।

रिपोर्टर संपादक अभिषेक शुक्ला