बिलेंडी डूब क्षेत्र में नहीं लिया साहब हमारा गांव टापू बन जाएगा

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलेंडी को डूब क्षेत्र में नहीं लिया गया जिसको लेकर प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली से मिला डूब क्षेत्र प्रतिनिधि मंडल जाकिर खान के नेतृत्व में जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीलेंडी क्षेत्र के ग्राम ब्लॉक उपाध्यक्ष जाकिर खान व ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता अनीस खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी बीलेंडी गांव को डूब में नहीं लिया जा रहा है जबकि गांव के चारों ओर पानी रहेगा गांव एक तरह से टापू बन जाएगा गांव को पूर्ण रूप से डूब में लेने के लिए और फतेहपुर गांव का जमीनों का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तथा सड़कों के पास वाली जमीन को भी साधारण जमीन के तहत मुआवजा दिया गया जाकिर खान के नेतृत्व में बीलेंडी क्षेत्र के लोगों ने प्रभारी मंत्री जी को इस गंभीर समस्याओं से अवगत कराया राज्य सरकार बारा झालावाड़ जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने छिपाबडौद ग्रामीण क्षेत्र परवन सिंचाई योजना वह डूब क्षेत्र की समस्याओं पर शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया। ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा द्वारका लाल नागर, ,मूलचंद शर्मा, भंवरलाल मेहता, अनीस खान, नवदीप सिंह, परवेज देशवाली, हैप्पी जाट, कमलेश फतेहपुर, अशोक यादव, मुरारी योगी, भूपेंद्र सेन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता का प्रतिनिधिमंडल बारा सर्किट हाउस जाकर सारथल बीलेडी क्षेत्र की अपनी समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया मंत्री महोदय ने शीघ्र ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद