राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में अधिकारीयो/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर द्वारा बताया है कि 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ आयोजन जनपद जौनपुर में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 22 जनवरी 2021 को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय जौनपुर में ड्राइविंग रेगुलेशन 2017 एवं मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में कार्यालय में समस्त कर्मचारीयों/अधिकारी के साथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ-साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में भी जानकारी दी गयी और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विभागों की भूमिका और आपसी समन्वय और सहयोग के बारे में चर्चा की गयी।