दुकानदारों की शिवालय गुफा पर हुई बैठक

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं उपतहसील मुख्यालय हरनावदाशाहजी में दुकानदारों की प्राचीन शिवालय गुफा पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक ओर जहाँ ग्राम पंचायत हरनावदा शाहजी अपने एक वर्ष की कार्यकुशलता का दंभ भरकर केक मिठाईया बाँटकर खुशिया मनाई जा रही है। वही दूसरी ओर कोरोनाकाल में रोजी रोटी के संकट से बामुश्किल उभर रहे दुकानदारो,ठेले,थड़ी वालो को अतिक्रमण के नोटिस थमा दिए गये है जिससे उनकी रातो की नींद गायब हो गयी है। जहाँ गाँव की सरकार एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है वही छोटे दुकानदारो,थडियों,ठेले वालो को रोजगार पर प्रहार होता देख मायुसी हो रही है ज्ञात रहे स्मार्ट सिटी के नाम से पूर्व सरपंच ने भी कस्बे में नियम विरुद्व भारी तोड़फोड की थी जिसका खामियाजा पूर्व सरपंच को भुगतना पडा़ था अब.देखना यह है कि अतिक्रमण हटने के बाद आगे कस्बे में हो रहे अवैध कार्यों पर रोक लग पायेगी।इस मामले में सभी पीड़ित दुकानदारो ने शिवालय गुफा मंदिर हरनावदा शाहजी में शुक्रवार शाम को बैठक कर निर्णय लिया कि उपखंड अधिकारी को विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जायेगा दुकानदारो ने अतिक्रमण रोकने के लिए जिला कलेक्टर बारां व सीएम ओफिस में प्रार्थना पत्र भेजकर गुहार लगाई है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद