श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में मनाया सड़क सुरक्षा माह

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद कस्बे के श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह व सुभाष जयंती मनाई।

कार्यक्रम अधिकारी हरिओम शर्मा के अनुसार प्राचार्य धारासिंह मीणा ने छात्रों को सुभाष चन्द्र बोस के साहस व पराक्रम से परिचित कराते हुए इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का आहवान किया।वही सड़क सुरक्षा के अंतर्गत व्याख्याता राजेश गुप्ता ने छात्रों को यातायात के नियमो की जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चालक को सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद