मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन ने आंजनेय के इलाज के लिए दी 21 हजार की सहायता राशि

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन ने आंजनेेय के ईलाज हेतु इक्कीस हजार की सहायता राशि दी मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन शाखा छीपाबड़ौद के द्वारा आंजनेय के ईलाज हेतु इक्कीस हजार रुपये की सहायता राशि बालक के पिता लाखनसिंह गुर्जर को सौंपी। ब्लॉक अध्यक्ष बृजराजसिंह मीणा एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि हरनावदा जागीर निवासी लाखनसिंह गुर्जर के दो माह के पुत्र को एस एम ए -1 स्पाइनल मस्कूलर एट्रोसी नामक जानलेवा बीमारी है। जिसका ईलाज बहुत महंगा है । इस बीमारी से पहले भी दो पुत्रों की मृत्यु हो चुकी है । इस खबर को पढ़कर मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन ने आंजनेय के ईलाज हेतु इक्कीस हजार रुपये की सहायता राशि शनिवार को लाखनसिंह गुर्जर के घर पहुंचकर दी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बृजराजसिंह मीणा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज मीणा,कोषाध्यक्ष निरंजन मीणा, संयुक्त सचिव सत्यनारायण मीणा, महेन्द्रसिंह मीणा, नरेन्द्रसिंह मीणा आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद