उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली श्री महावीर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरचंदपुर, रायबरेली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रबंधक, अध्यक्ष जिला पंचायत रायबरेली ने कहा कि मतदाता जागरूक बने जिससे मजबूत और ईमानदार छवि के जनप्रतिनिधियों का चयन हो सके। कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, कुलानुशासक ने बताया कि 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग का गठन हुआ था, इसी तिथि को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2011 में तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने मतदाता दिवस मनाए जाने की नींव डाली थी। आज भारत मे 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। श्री अशोक कुमार ने आगे कहा कि विभिन्न चुनावों के समय सभी प्रत्याशी येन केन प्रकारणेन अपने को विजयी घोषित करने के लिए साम-दाम-भेद की नीति अपनाते हैं। ऐसे में मतदाताओं द्वारा सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए निष्पक्ष और शत प्रतिशत मतदान किया जाय। एम आई टी एम के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री शिव शंकर सिंह ने सभी स्टॉफ और विद्यार्थियों तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाई। डायरेक्टर डॉ सर्वेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहता है जो चिंतन मनन का विषय है।
कॉलेज की एनसीसी ब्वायज और गर्ल्स यूनिट ने हाँथो में तख्तियां और बैनर लेकर रैली निकालकर क्षेत्रीय लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ जयेंद्र सिंह, डीएलएड प्रवक्ता अरविंद सिंह, अनुराग चौधरी, आलोक त्रिवेदी, एस बी सिंह, विनोद यादव, रत्नेश सिंह, शक्ति श्रीवास्तव, साधना शुक्ला आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री रायबरेली
You must be logged in to post a comment.