उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली: जनपद की शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने देर रात कई उप निरीक्षकों को स्थानांतरित करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है।जिसमें मुख्य रूप से किला बाजार चौकी इंचार्ज नारायण कुमार कुशवाहा को ऊंचाहार, नसीराबाद से प्रवीण गौतम को प्रभारी चौकी किला बाजार, अनिल यादव को बछरावां से नसीराबाद नरेंद्र सिंह को मुंशीगंज से प्रभारी चौकी सिमरी सुरेश सिंह को थाना गुरुबक्शगंज से ट्रांसफर कर मुंशीगंज का चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
इसके अलावा पुलिस लाइन से शुभम सिंह यादव को थाना गुरुबक्शगंज में तैनाती मिली है। आपको बता दें कि प्रवीण गौतम पूर्व में भी शहर कोतवाली का काम देख चुके हैं। बीच में उन्हें यहीं पर निलंबित भी किया गया था। अब दोबारा फिर से उन्हें वापस लाकर शहर कोतवाली का चौकी प्रभारी बनाया जाना जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.