नौनिहालों ने नाटक से समझाया तिरंगे का सम्मान करना

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

खेतासराय।गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वही क्षेत्र के गुरैनी स्थित बीएसडी पब्लिक स्कूल में ‘इस तिरंगे को फेंकें नहीं, इस तिरंगे में लिपटे शहीद हजार, संभालो अपना गौरवशाली इतिहास…की तर्ज पर’ गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित एकांकी में बच्चों ने लोगों को तिरंगे का सम्मान करने के लिए जागरूक किया गया। नाटक की प्रस्तुति हिंदी की अध्यापिका शशी प्रजापति के निर्देशन में नवी के कलाकारों ने बखूबी निभाया।नौनिहाल कलाकारों ने लोगो को नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि तिरंगे को जमीन पर न फेंकने, प्लास्टिक के झंडे इस्तेमाल न करने और राष्ट्रगान को गलत ढंग से न गाने के लिए जागरूक किया। नाटक में शेख अब्दुल्ला, आमिर, पीयूष सिंह,शेख अदनान,मोहम्मद नासिर ,साहिल आदि कलाकारों ने बखूबी अभिनय किया। वही शुभम यादव ,अमित साहू के देशभक्ति गानों पर उपस्थित लोग झूमने पर मजबूर हो गए।नाटक व देशभक्ति के गानों की प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा और एन्जॉय किया। इस मौके पर प्रबंधक राजेन्द्र सोनकर ,बॉबी कुमार, श्रवण कुमार यादव,हैदर अब्बास,शशी प्रजापति, फहद,सईद अरक़म ,अनिरुद्ध यादव,रविंदर आदि उपस्थित रहे।