दैनिक कर्मभूमि (उत्तर प्रदेश )शाहजहांपुर:-यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु स्कूटी/बाइक रैली का आयोजन किया गया। शहर में रैली को निकालकर जनता को यातायात नियमो के प्रति किया जागरूक किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के कार्यक्रमों के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा परिवहन निगम के ड्राइवरों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। तत्पश्चात यातायात प्रभारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जागरूकता हेतु स्कूटी/ मोटरसाइकिल महिलाओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो रोडवेज बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कचहरी तिराहा खिरनी बाग, अंटा चौराहा, चौकी अनजान, घंटाघर, बहादुरगंज होते हुए सदर बाजार से होकर गांधी भवन होते हुए शहीद द्वार पर समाप्त हुई। जिसमें रैली निकाल रही महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता स्लोगन प्रदर्शित किए गए। इस अवसर पर एआरएम रोडवेज, एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा, पीटीओ मो. आसिफ, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट -विजय सिंह शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.