राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनावदाशाहजी में सरपंच की नोटिस कार्यवाही से खफा दुकानदारो ने एसडीओ कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौपा व अवैध ईट भट्टा हटाने की मांग की।ग्राम हरनावदा शाहजी में दुकानदार कोरोनाकाल में बन्द व्यापार की क्षतिपूर्ति कर भी नही पाए थे कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सैकड़ो दुकानदारो को अवैध नोटिस थमा दिए गये ऐसे में एक बार फिर छोटे दुकानदारो
थड़िया ठेले वालो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है निराश होकर सभी दुकानदार सोमवार के दिन उपजिला कलेक्टर कार्यालय छीपाबड़ौद में पहुँचे जहाँ उन्होने अधिकारी को सरपंच की कार्यवाही रोकने व कस्बे में चल रहे ईट भट्टे को तुरन्त हटाने की माँग का ज्ञापन सौपा। इस सम्बन्ध में ज्ञापन देने पहुँचे दुकानदारो ने एसडीओ को बताया कि सरपंच ने राजनैतिक द्वेषता के चलते नोटिस की कार्यवाही की है जबकि उप सरपंच द्वारा कस्बे में बीचो बीच बैखोफ अवैध ईट भट्टे का संचालन किया जा रहा है,जिससे बढते प्रदुषण से कस्बे वासियों का जीना दुश्वार है,सरपंच द्वारा कभी भी अवैध ईट भट्टे को हटाने का नोटिस उपसरपंच को नही दिया गया। इस प्रकार से पक्षपातपूर्ण कार्यवाही से नाराज ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी समय में अवैध ईट भट्टे को गाँव से बाहर नही ले जाया गया तो मजबूरन नागरिको को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालो में शिवसेना ग्रामीण जिला अध्यक्ष बारां हरिओम शर्मा संभाग प्रचारक मुकेश जी भट्ट कांग्रेस नेता अंकित त्यागी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष परमानंद जी मीणा छीपाबड़ौद सहित हरनावदा शाहजी के ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.