राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद श्रीरामोत्सव निधि संग्रह अभियान के जिला प्रचार प्रमुख हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात्रि को 8:00 बजे अथिति गृह मे राम मंदिर निर्माण हेतु द्वितीय चरण के धन संग्रह की योजना बैठक विभाग प्रचारक विकास राज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक रामनाथ मालव के सानिध्य में सम्पन्न हुई | बैठक को सम्बोधित करते हुए विकास राज ने बताया कि सम्पूर्ण देशदेश में इस समय जोर शोर से कार्यकर्ता बडी राशि संग्रह करने में लगे हुए हैं, जो प्रथम चरण का अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाला 31 जनवरी को समाप्त हो जायेगा इसके पश्चात 31 जनवरी से 15 फरवरी तक द्वितीय चरण के अभियान में हमें प्रत्येक कार्यकर्ता को लगना है, प्रत्येक घर घर जाकर सहयोग प्राप्त करना है छीपाबडौद जिले के 536 गांवो में हमें पहुंचना है प्रत्येक गाँव की समितियों के गठन का कार्य पूर्ण हो चुका है, अत: हमें प्रत्येक घर तक पहुंचने के लिए बस्ती रचना करके उप बस्ती प्रमुख तय करके 200 घरों पर एक टीम का गठन करना है वह टीम उस बस्ती से धन संग्रह करना है क्योंकि हम सभी राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण करना है इस मंदिर के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग से निर्माण होगा, भव्य मंदिर निर्माण होगा जो विश्व में मिशाल कायम करेगा, कार्यक्रम में विभाग निधि प्रमुख ओमप्रकाश गोयल ने तथा शरद मित्तल ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया, शान्ति मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुआ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.