उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली । जनपद के एम्स के बगल की ग्राम पंचायत मधुपुरी, ग्राम पंचायत गढ़ीं मुतवल्ली एवं ग्राम पंचायत खनुवा में आवारा पशुओ के आतंक से किसान परेशान हो चुका है। भीषण ठण्ड में भी दिन रात खेतों की रखवाली करने के बाद भी पशु रवि की फसल में भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को इसकी शिकायत कर निराकरण की मांग की थी। लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर किसानो द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायत पत्र लिख कर आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है।
रिपोर्टर श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.