उत्तर प्रदेश, ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)पाली, हरदोई। कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स की दबंगई देखने को मिली है। मामले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टाफ नर्स पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर फार्मासिस्ट के आवास में जबरन दाखिल होने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि फार्मासिस्ट की पत्नी के साथ धक्का-मुक्की भी की। दोनों तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है।जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर तैनात फार्मासिस्ट पवन शर्मा द्वारा शनिवार सुबह थाने फोन कर स्टाफ नर्स नीतू कुशवाहा व उनके पुरष मित्र प्रदीप त्रिवेदी द्वारा परेशान करने की बात कही गई थी। जिस पर दोपहर थाने के पुलिसकर्मी पीएचसी पहुंचे, पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दबंग स्टाफ नर्स ने अपने पुरुष मित्र प्रदीप त्रिवेदी के साथ मिलकर फार्मासिस्ट के आवास पर हमला बोल दिया जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया गया कि सुबह स्टाफ नर्स के पुरुष मित्र प्रदीप त्रिवेदी का पवन शर्मा की पत्नी से आवास के पास से निकलने को लेकर कुछ बातचीत हुई जिस पर जानकारी होने पर स्टाफ नर्स नीतू कुशवाहा पहुंची और आग बबूला हो गईं। आरोप है कि फार्मासिस्ट पवन शर्मा व उनकी पत्नी के साथ स्टाफ नर्स ने धक्का-मुक्की भी की जिस पर पवन शर्मा ने पाली थाने फोन किया था। जब थाने के पुलिसकर्मी जांच को पहुंचे तो पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में स्टाफ नर्स नीतू कुशवाहा ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर पवन शर्मा के आवास पर हमला बोल दिया। मौजूद पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने का लगातार प्रयास करते रहे पर आगबबूला हुई नीतू कुशवाहा किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं थी। जोकि वीडियो में दिखाई दे रहा है। किसी तरह पुलिस कर्मियों ने मामले को शांत कराया। पवन शर्मा ने नीतू व प्रदीप त्रिवेदी के विरुद्ध तहरीर दी है तो वहीं नीतू कुशवाहा ने फार्मासिस्ट के विरुद्ध छेड़खानी का लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य हरदोई उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.