ट्रेन के सामने कुदकर युवक ने की खुदकुशी

 

शाहगंज, जौनपुर। शनिवार की दोपहर एक युवक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि नगर के पक्का पोखरा निवासी 30 वर्षीय राजू पुत्र ओम प्रकाश शनिवार की दोपहर अचानक घर से निकला और नगर के पक्का पोखरा स्थित रेलवे फाटक के पास पहुंचा। कुछ देर वहीं बैठा रहा तभी ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन आगयी और उक्त युवक ट्रेन के कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत के कारणों का चर्चा है कि उक्त युवक गृह कलह से तंग आकर मौत को गले लगा लिया।