भारतीय डाक जीवन बीमा का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट प्रधान डाकघर कर्वी में भारतीय डाक जीवन बीमा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बांदा मंडल के डाक अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि सर्व प्रथम 1 फरवरी 1884 में डाक जीवन बीमा की शुरुआत की गई थी ,तभी से पूरे देश में इसका स्थापना दिवस मनाया जा रहा है आज भी अन्य बीमा संस्थाओं की तुलना में डाक जीवन बीमा सर्वाधिक बोनस देता है और उसकी सेवाएं गांव-गांव घर-घर तक डाकघर द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं बताया गया कि 1995 में ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत हुई थी शहर की तरह ग्रामीणों को भी डाक जीवन बीमा का लाभ घर बैठे दिए जाने के लिए स्थापना दिवस पर विशेष जोर दिया गया और कई ग्रामीणों के बीमा भी किए गए , कर्वी शाखा प्रबंधक पारितोष सिंह ने बताया कि डाक जीवन बीमा ग्रामीणों के अलावा सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बेहद फायदेमंद है, डाक विभाग की ओर से धन आहरण और धन जमा करने की व्यवस्था अब घर-घर पोस्टमैन जाकर दे रहे हैं कोरोना काल में लाखों करोड़ों रुपए का लेनदेन डाकघर द्वारा लोगों को घर बैठे किया गया है यहां तक कि बिजली पानी के बिल भी आप जमा कर सकते हैं, पोस्टमैन के पास फोन और एक डिवाइस रहती है कोई भी व्यक्ति पोस्टमैन को फोन पर अपने घर बुला सकता है और घर बैठे आधार लिंक खाता की सुविधा प्राप्त कर सकता है, खास बात यह है कि किसी भी बैंक का लेन देन डाक बैंकिंग से हो जाती है, 1 दिन में कोई भी व्यक्ति ₹10000 का लेनदेन आसानी से कर सकता है ,स्थापना दिवस समारोह में सहायक डाक अधीक्षक एस डी मिश्रा पोस्ट मास्टर कर्वी गुलाब चंद उपाध्याय पोस्ट पेमेंट बैंक कर्वी शाखा के शाखा प्रबंधक परितोष सिंह जगमोहन यादव विनय सोनी शिवबाबू गुप्ता एवं समस्त शाखाओं के डाकपाल व डाकघर के बीमा धारक एवं आम जनमानस की उपस्थिति रही।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट