आईपीएस प्रताप गोपेंद्र की पुस्तक ‘इतिहास के आईने में आजमगढ़’ का हुआ भव्य विमोचन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। धार्मिक नगरी चित्रकूट में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके प्रताप गोपेंद्र यादव द्वारा लिखित पुस्तक ‘इतिहास के आईने में आजमगढ़’ पुस्तक का विमोचन आजमगढ़ पुस्तक मेला मंच में किया गया, विमोचन कार्यक्रम को संपादित कराने में डीआईजी ,जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत हजारों की तादाद में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही, पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम शिब्ली डिग्री कॉलेज आजमगढ़ में हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद सलमान अंसारी ने की जबकि मंच का संचालन राजीव रंजन द्वारा सफलतापूर्वक किया गया इस पुस्तक में आजमगढ़ और मऊ जिले के अति प्राचीन ऐतिहासिक पौराणिक स्थलों का सरल भाषा में उल्लेख किया गया है जो आम जनमानस के लिए बेहद रोचक और पठनीय होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक साबित होगी, पुस्तक विमोचन के दौरान उपस्थित गणमान्य लोगों ने लेखक आईपीएस अधिकारी प्रताप गोपेन्द की लेखनी और उनकी इतिहास के प्रति रुचि को सभी लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी इसी तरह लेखन कार्य बढ़ाते रहने की शुभकामनाएं दी हैं, लेखक 2012 बैच के आईपीएस प्रताप गोपेंद्र ने बताया कि इसके पहले वह अपने गांव ‘फतनपुर मेरा गांव मेरे लोग’ पुस्तक का लेखन किया जिसका प्रकाशन हुआ और विमोचन पूर्व राज्यपाल द्वारा लखनऊ में किया गया था, वह पुस्तक भी आजमगढ़ और उनके गांव के लोग बेहद चाव से पढ़ते हैं उनके द्वारा और भी कई विषयों पर लेखन कार्य किया जा रहा है बहुत जल्द कई पुस्तकों का विमोचन होगा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट