डीएम व एसपी की अध्यक्षता में राजापुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार राजापुर में किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए जो आज जिन जिन विभागों की समस्याएं प्राप्त हुई है उनका शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की टीम गौशाला संचालन, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा का कार्य, ऑपरेशन कायाकल्प के कार्य आदि जो बिंदु निरीक्षण के लिए दिए गए हैं उन कार्यों का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या जिला विकास अधिकारी को आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अरविंद कुमार को निर्देश दिए कि कर्वी राजापुर तथा कर्वी, गनींवा राजापुर की सड़क पर बहुत गड्ढे हो गए हैं इन सड़कों को तत्काल गड्ढा मुक्त कराया जाए।उन्होंने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी राजस्व के मामले आज संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए हैं उसमें आज ही राजस्व व पुलिस की टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराएं। परियोजना प्रबंधक जल निगम राजेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि जिन पेयजल योजनाओं में आंशिक कमियां हैं उनका तत्काल सूचना बनाकर उपलब्ध कराएं जनपद में कहीं पर पेयजल की असुविधा नहीं होनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें। तहसील दिवस के दौरान अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उपस्थित न होने पर इनसे जवाब तलब करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट