उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने एलआईसी तिराहे पर निर्माणाधीन शहीद पार्क का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अवर अभियंता क्षेत्र विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराएं उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि 4 फरवरी 2021 को इस शहीद पार्क का जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया जाएगा अभी से ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि जो कार्यक्रम कराए जाने हैं उसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि प्रकाश व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था समुचित कराई जाए। सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि राइफल की व्यवस्था तथा शहीदों के नाम की सूची तत्काल उपलब्ध करा दें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्बी राम प्रकाश, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.