उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट भारत सरकार द्वारा चलाई गई फिट इंडिया साइक्लोथान प्रतियोगिता में चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के जूनियर एवं सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें लगभग आधा सैकड़ा बच्चों ने इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया है, एनसीसी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार ने लोगों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य से फिट इंडिया साइकिलोत्थान अभियान चलाया है जिसमें एनसीसी कैडेटों को भी प्रतिदिन 21 जनवरी से 30 जनवरी तक विशेष जागरूकता अभियान के तहत साइकिल चलाने और साइकिल चलाते वक्त की फोटो निर्धारित वेबसाइट पर भेजने के निर्देश दिए गये,जिसमें करीब 125 कैडेटों ने साइकिल चलाओ अभियान में प्रतिभाग किया इनमें से लगभग 50 से अधिक कैडेटों का इस योजना में चयन हुआ जिन्हें केन्द्रीय युवा खेल मंत्रालय द्वारा आकर्षक प्रमाण पत्र रिलीज किये गये हैं
प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने सभी छात्रों को बधाई दी है .इन सभी चयनित एनसीसी कैडेटों को 17 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय प्रयागराज में बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल विक्रम दुबे द्वारा प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया जाएगा.इस साहसिक फिट इंडिया साइक्लोथान प्रतियोगिता में एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह अली हसन अंडर ऑफिसर कुलदीप कुशवाहा ओमकेस प्रजापति कौशल सोनी सत्येंद्र कुमार के अलावा एनसीसी कैडेट सुशील विश्वकर्मा अमन शुक्ला शैलेंद्र पांडे आशीष मिश्रा आदि ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.