उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) थाना बहिलपुरवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बीस हजार रुपये के इनामी अभियुक्त दनदन उर्फ संतराम मवासी को 1 नाली बंदूक 12 बोर व कारतूसों के साथ किया गिरफ्तारउत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में टॉप-10/हिस्ट्रीसीटर/इनामिया अपराधियों की धरपरकड़ हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में थाना बहिलपुरवा पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 20000/- रुपये के इनामी अपराधी दनदन उर्फ संतराम मवासी पुत्र स्व0 हीरालाल उर्फ चैलहवा निवासी पुराना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को 01 एकनाली बंदूक 12 बोर व 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा दीनदयाल सिंह तथा उनकी टीम को दिनाँक 02.02.2021 को सुबह लगभग 06.00 सूचना मिली कि थाना बहिलपुरवा का वांछित एवं 20000/- रुपये का इनामी अभियुक्त दनदन उर्फ संतराम मवासी अवैध असलहे के साथ पुरानी बहिलपुरवा से ददरी जाने वाला है ।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में पुलिस टीम पुराना बहिलपुरवा पहुंचकर जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में गाड़ाबंदी करके बैठ गये अभियुक्त ने पुलिस टीम को देखा तो पुलिस टीम पर एक फायर कर दिया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची, पुलिस टीम द्वारा तुरन्त पॉजीशन लेते हुए मोर्चा लिया। अभियुक्त दूसरा फायर करने ही वाला था कि पुलिस टीम ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 एकनाली बंदूक 12 बोर व 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 10/21 धारा 307 भादवि0 (पुलिस मुठभेड़) व 12/14 डीए एक्ट व मु0अ0सं0 11/21 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
यह अभियुक्त थाना बहिलपुरवा के मु0अ0सं0 50/2020 धारा 307/323/504/506 भादवि0 का वांछित अभियुक्त है ।
इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक की ओर से 20000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
*बरामदगीः-*
01 एकनाली बंदूक 12 बोर
02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1. प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा दीनदयाल सिंह
2. वरि0उ0नि0योगेश तिवारी
3. आरक्षी रामकेश कुशवाहा
4. आरक्षी अभिषेक यादव
5. आरक्षी चालक सत्यपाल सिंह चौहान
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.