उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर नदौली गांव में राज्य वित्त और 14वां वित्त से कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा तथा उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर किया। सभी कार्यों का अधिकारी द्वय ने बारीकी से निरीक्षण किया। जो संतोष जनक पाया गया।
सायं लगभग तीन बजे उक्त गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे अधिकारियों ने वहां बनाई गई चहारदीवारी का निरीक्षण किया। उसके बाद उनकी टीम गांव में बनाए गए तालाब, खड़ंजे, पशु सेड, मेड़बंदी आदि का मौके पर जाकर कराए गए कार्यों का सत्यापन किया। जिसपर उन्होने संतुष्टि जाहिर किया। पशु सेड स्वामियों से मिलकर उनसे हालचाल पूछा तथा यह भी पूछा कि इसके बहाने कहीं उनसे अवैध धन उगाही तो नहीं की गई है। उनके ना कहने पर वे आगे निकल गये। सीडीओ ने गांव में मनरेगा पार्क विकसित करने के लिए बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देशित किया। इस मौके पर जेईआरएस विमलेश कुमार, नीरज शुक्ला, राहुल मिश्रा, सीमा देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.