उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर उदयीपुर दीपी गांव में बुधवार की रात रास्ता भटक कर पहुंची किशोरी को एक ब्यक्ति के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस थाने लाकर रात में ही उसके परिजनो को बुलाकर सौंप दिया। मामले में किशोरी के साथ कुछ गड़बड़ किए जाने की आशंका पर पुलिस ने उक्त अधेड़ ब्यक्ति को भी हिरासत में लिया था। जिसे बाद में स सम्मान छोड़ दिया गया।
खेतासराय बाजार निवासी राजेश बिंद की पुत्री सिन्धी देवी (16) का ननिहाल स्थानीय डिहिया गांव में है। बुधवार को वह अपने ननिहाल आ रही थी। सवारी न मिलने के चलते उसे पिलकिछा तिराहे पर रात हो गई। जहाँ से वह पैदल ही जाने लगी। रास्ता भूलकर वह उदयीपुर गांव की सड़क पर मुड़ गई। वह भटकते हुए जा रही थी कि रास्ते मे छोटेलाल बिंद से मुलाकात हो गई। वे किशोरी को अकेला देख उससे पूछताछ करने लगे। उसके जवाब संतुष्ट न होने पर इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुँची पुलिस किशोरी और नन्हे दोनों को थाने ले आई। बाद में किशोरी के परिजनो को बुलावा कर उन्हें सौंप दिया गया। नन्हे को पुलिस ने सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.