*नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अठरू में दिनांक 28.12.19 शनिवार को अदानी फाउंडेशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां, हेल्प ऐज इन्डिया के संयुक्त तत्वावधान में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।

*अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य अधिकारी व शिविर प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि प्लांट हेड श्री अरिन्दम चटर्जी एवं अडानी फाउंडेशन हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा* के निर्देश पर नि : शुल्क स्वास्थ्य जांच व चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय फुलबड़ोदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई साथ ही ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन व मलेरिया की जांच भी की गयी ।
*शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ सेवानिवृत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित्रा शर्मा, अदानी फाउंडेशन हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा व विद्यालय अध्यापक किशन भारद्वाज व भगीरथ जी* द्वारा किया गया ।
शिविर में आने वाली किशोरी बालिकाओं व महिलाओं का सुपोषण संगिनियों द्वारा हीमोग्लोबिन जांच व वजन किया गया साथ ही आयरन की गोलियां दी गई। शिविर में कुल *694* लोगों की जाँच कर नि: शुल्क दवाईया वितरित की गयी ।
*फाउंडेशन हैड गोपाल देवड़ा ने बताया* कि वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियो को देखते हुए शिविर लगाया गया है जिससे ग्रामीणों को राहत मिले साथ ही एक ही स्थान पर ही विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवाएं प्राप्त हो सके।शिविर में अदानी फाउंडेशन से जयदीप चारण, रामचरण चौधरी, पुष्कर सुथार, मनीष नंदवाना एवम् सुपोषण संगिनी सीमा, कैलाश बाई, राजेश कुशवाह व टीना तथा हेल्प ऐज इन्डिया से भगवती शर्मा, हरिओम, पंकज गालव, रमेश गालव, आंगनबाड़ी स्टाप व ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान किया ।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अठरू