** उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)- अमेठी जनपद में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ता जा रहा है।योगी सरकार के इरादे पर पुलिस प्रशासन असफल दिखाई दे रही है।अमेठी जनपद के संग्रामपुर ब्लाक में छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है।संग्रामपुर ब्लाक के ग्राम तिवारीपुर (पहिया) मजरे करनाई पुर के निवासी रीना द्विवेदी पुत्री राकेश द्विवेदी के साथ गांव के ही विंदेश्वरी प्रसाद पुत्र सालिकराम, सत्यम दुबे पुत्र गणेश प्रसाद, गणेश प्रसाद पुत्र सालिकराम आदि लोगों ने मिलकर रीना द्विवेदी जो कि घर से सुबह 8 बजे गोबर फेंकने गयी थी।वहां पर पहले से ही मौजूद तीनों लोगों ने गोबर फेंकने के लिए मना किया।लेकिन रीना द्विवेदी पुत्री राकेश द्विवेदी के न मानने पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे और मारपीट किया।संग्रामपुर पुलिस ने अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं दर्ज किया है।।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.