सुजानगंज सीएचसी और ब्लाक का औचक निरीक्षण किए डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सुजानगंज सीएचसी एवं कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यालय खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार को निर्देश दिया कि दीवारों पर सरकारी योजनाओं को लिखवाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने मनरेगा सेल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा पुरानी बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित किया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामसभा की नियमित बैठके करायी जाय तथा बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार भी किया जाए। जिलाधिकारी ने परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सीएचसी के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें सभी कर्मचारी उपस्थित मिले, उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए और परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।