उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर कल दिनांक 27/ 12 / 2019 को ग्रामसभा सेमरी के प्रधानपति प्रमोद कुमार गुप्ता जी के द्वारा एक बहुत ही प्रसंसनीय कार्य किया गया जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है !
प्रधानपति सेमरी प्रमोद गुप्ता जी ग्रामसभा सेमरी के सेमरी डीह से लगभग 9 बजे रात को आते समय जंघई जक्सन रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड केबिन के पास एक बुजुर्ग ठंडी से काफी परेशान मिला जिसे प्रमोद जी ने देखकर अपने गाड़ी रोककर उनसे उनका हाल जाना और उन्हें अपनी गाड़ी पर बैठाकर अपने आवास जंघई कालोनी लेकर आए और उनको खाना खिलाये अलाव की ब्यवस्था कर उन्हें ठण्ड से बचने मे मदत किए साथ मे रात्रि उनके ठहरने की भी ब्यवस्था किए दोनों लोगो को कंबल भी दिए !
जिसकी चर्चा जंघई क्षेत्र मे जोरो पर है !
अभी कुछ दिन पहले भी प्रधानपति के द्वारा जंघई क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों मे कंबल वितरण किया गया था !
बढ़ती ठण्ड को देखते हुए प्रधानपति सेमरी प्रमोद गुप्ता जी ने अपने क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की भी ब्यवस्था करवाए !
जैसे की / जंघई स्टेशन जंघई मछली शहर मार्ग जंघई कालोनी इत्यादि स्थानों पर !
हमे गर्व है अपने प्रधान पर की हमारे प्रधान जी के द्वारा किए गए नेक एवं पुनीत कार्यो की चर्चा जंघई क्षेत्र के साथ साथ बाहर भी हो रही है
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.