9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आरोग्य भारती द्वारा भरतकूप में हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जनपद के कर्वी तहसील अंतर्गत मंदिर रोड भरतकूप थाने के पास सूर्यसेन सिंह के फार्म हाउस में बृहस्पतिवार को सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड एवं आरोग्यधाम चित्रकूट सतना व सेवा धाम समिति चित्रकूट के संयुक्त सहयोग से आरोग्य भारती समिति चित्रकूट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य प्रबोधन परीक्षण हुआ शिविर का आयोजन विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के सुयोग्य अनुभवी चिकित्सकों के मध्य स्वास्थ्य शिविर द्वारा संपन्न किया गया है जिसमें भरतकूप क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध जन व जनता उपस्थित होकर यह स्वास्थ्य कैंप का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों उठाया। जिसमें समिति के जिला अध्यक्ष विपुल प्रताप सिंह एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ एस पी त्रिपाठी ने संपूर्ण कार्यक्रम को एक सुंदर रूप देने का प्रयास किया तथा सचिव बैजनाथ सिंह पटेल ने स्वास्थ्य कैंप के द्वारा जनता के मध्य विस्तृत व परोपकारी कार्य कर मानव सेवा का कार्य किया है। इस मौके पर सूर्यसेन सिंह, पूर्व प्रधान राजकरण पटेल, मिथलेश गर्ग, पूर्व प्रधान राजू यादव भगवानदीन त्रिपाठी, भरतकूप के आस-पास के गांव के आदि लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट